Pune Vishrambaug Police | मौज मस्ती के लिए बाइक चुराने वाले आरोपी को विश्रामबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो बाइक जब्त

,

Vishrambaug Police Station

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Pune Vishrambaug Police | बाइक चुराने वाले चोर को (Arrest In Vehicle Theft) विश्रामबाग पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में दो मामले का खुलासा कर एक लाख 10 हजार रुपये कीमत का दो बाइक जब्त किया गया है. आरोपी से की गई पूछताछ में मौज मस्ती के लिए बाइक चुराना कबूल किया है. यह कार्रवाई नवी पेठ (Navi Peth Pune) के व्यंकटेश अपार्टमेंट की पार्किंग में हुई है.

इस मामले में पुलिस ने अमित दत्तात्रय चाटे (उम्र-23, नि. माने पार्क, उचगांव ता. करवीर, जि. कोल्हापुर) को गिरफ्तार किया है. विश्रामबाग पुलिस स्टेशन की सीमा में बाइक चोरी होने की घटना बढ़ने पर जांच टीम सीमा में पेट्रोलिंग कर रही थी. पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले की जांच के दौरान टीम ने घटनास्थल व आसपास के परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. मामले के संदिग्ध आरोपी की तलाश करने के दौरान पता चला कि अमिच चाटे ने बाइक चोरी की है.

आरोपी नवी पेठ में रहता है. यह जानकारी मिलने पर उसे चार दिन ढूंढा गया. अमित को नवी पेठ के व्यंकटेश अपार्टमेंट सोसायटी की पार्किं से जाल बिछाकर कब्जे में लिया गया. उससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसके दवारा दो अपराध करने का खुलासा हुआ. आरोपी अमित से दो मामले का खुलासा कर दो बाइक जब्त किया गया.

यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त जोन-1 संदीप सिंह गिल (IPS Sandeep Singh Gill), सहायक पुलिस आयुक्त साईनाथ ठोंबरे (ACP Sainath Thombre) के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिपाली भुजबल (Sr PI Deepali Bhujbal), पुलिस निरीक्षक (क्राइम) अरुण घोडके (PI Arun Ghodke), पुलिस उपनिरीक्षक मनोज बरुरे (PSI Manoj Brure), सहायक पुलिस फौजदार राकेश गुजर, पुलिस कांस्टेबल रेवण कंचे, अशोक माने, मयुर भोसले, गणेश काठे, महावीर वलटे, आशीष खरात, अर्जुन कुडालकर की टीम ने की.

Sharad Pawar Vs Ajit Pawar | पार्टी, घड़ी, झंडा सभी कुछ होलसेल में चोरी, सभी छोड़कर चले गए, गए तो गए ! हम नये सिरे से खड़े होंगे : शरद पवार

Pune Crime Branch | पुणे : सगे साले को मारने के लिए मध्य प्रदेश के पहलवान को सुपारी, क्राइम ब्रांच ने दो को किया गिरफ्तार

Pune Khadki Station | पुणे में खड़की स्टेशन होगा स्वतंत्र टर्मिनल; 37 करोड़ रूपयों का निधि मंजूर

Pune Swargate Crime | हादसे की वजह बताकर युवक को लूटा, लक्ष्मीनारायण चौक की घटना

Pune Pimpri Chinchwad Crime | पिंपरी : भाऊसाहेब बेदरे को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वाकड पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया

Pune Warje Malwadi Police | पुणे: वारजे मालवाडी पुलिस ने मकोका के दो फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *