Pune Police News | खाकी वर्दी में रणरागिनी महिला पुलिस कर्मचारी की वजह से हत्या की घटना टली, पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने किया सम्मानित (Video)

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – नागरिकों में दहशत पैदा कर कोयता से हमला करने की घटना वडगांव शेरी परिसर में हुई. लेकिन, एक जिगरबाज महिला कर्मचारी की वजह से हत्या की घटना टल गई है. चंदननगर पुलिस स्टेशन की महिला पुलिस कर्मचारी सीमा मानसिंह वलवी की सतर्कता से हत्या की घटना टली है. सीमा वलवी ने हिम्मत दिखाते हुए कोयता से हमला करने वाले का विरोध किया. इतना ही नहीं पुलिस के आने तक गुंडे को पकड़कर भी रखा.

चंदननगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस हवलदार सीमा वलवी रात का बंदोबस्त खत्म कर घर जा रही थी. इसी दौरान वडगांव शेरी के दिगंबरनगर में भीड़ दिखने पर वह रुक गई. उन्होंने देखा कि कुछ युवक कोयता से मारपीट कर रहे है. उन्होंने मारपीट कर रहे आरोपियों को हड़काया. इस पर कुछ बदमाश वहां से भाग गए. लेकिन एक ने कोयता निकालकर दूसरे युवक पर हमला किया. सीमा वलवी ने उसका प्रतिकार कर जख्मी युवक को मुक्त कराया. इस दौरान परिसर के नागरिकों की काफी भीड़ वहां जमा हो गई थी. लेकिन उनकी मदद के लिए कोई नहीं आया. अकेले सीमा वलवी ने आरोपी का प्रतिकार किया.

एक आरोपी को पकड़कर उन्होंने पुलिस कंट्रोल रुम को फोन कर घटना की जानकारी दी. चंदननगर पुलिस स्टेशन की पुलिस आने तक सीमा वलवी ने एक को पकड़कर रखा. साथ ही अन्य आरोपियों को पकड़ा जा सके इसके लिए अपने मोबाइल में वीडियो बनाया. उनकी दिखाई हिम्मत की वजह से हत्या की घटना टल गई. सीमा वलवे द्वारा दिखाए गए हिम्मत की वजह से आरोपी पकड़ा गया. सीमा वलवे के साहस की हर तरफ तारीफ हो रही है.

स घटना के बाद चंदननगर पुलिस ने महज 20 मिनिट में पांच आरोपियों को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपियों के नाम अनुज जितेंद्र यादव (उम्र-19, नि. वडगांव शेरी), हरिकेश टुणटुण चव्हाण (उम्र-18), आकाश भारत पवार (उम्र-23), अमोल वसंत चौरघडे, संदेश सुधीर कांबले है. जबकि सौरभ संतोष पाडाले (उम्र-22, नि. वडगांव शेरी), ऋषिकेश ढोरे, अभि आगरकर, योगेश कदम जख्मी हुए है.

महिला पुलिस कांस्टेबल सीमा वलवी द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, अपर पुलिस आयुक्त क्राइम रामनाथ पोकले, अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग रंजनकुमार शर्मा, पुलिस उपायुक्त क्राइम अमोल झेंडे, पुलिस उपायुक्त जोन 3 शशिकांत बोराटे, संभाजी कदम, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र लांडगे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) मनीषा पाटिल व अन्य टीम ने अभिनंदन कर सीमा वलवी को सम्मानित किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.