पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना से गई पांचवीं जान

अब तक मिले 110 पॉजिटिव मरीज; 31 को मिली।अस्पताल से छुट्टी

0
पिंपरी।  एन पी न्यूज 24 – वैश्विक महामारी कोरोना ने पिंपरी चिंचवड़ शहर में हाहाकार मचा कर रखा है। मंगलवार को एक ही दिन में 11 मरीज मिलने के बाद लगातार दूसरे दिन 4 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसी के साथ ही इस महामारी ने आज एक और मरीज को अपनी चपेट में ले लिया। खड़की निवासी 50 वर्षीय महिला जोकि कोरोना ग्रस्त पायी गई थी, की मनपा के वाईसीएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 5 हो गई है। हालांकि इसमें गैर पिंपरी चिंचवड़ निवासी दो मरीज शामिल है। फिलहाल पांच और ऐसे मरीजों का मनपा अस्पताल में इलाज चल रहा है जो पिंपरी चिंचवड़ के रहवासी नहीं है।
बुधवार को एक और नौ साल के दो बच्चों समेत चार नए मरीज पाए गए हैं। इसमें 19 और 30 साल के दो युवक भी शामिल हैं। ये सभी थेरगांव, रूपीनगर और देहूरोड के रहवासी है। इसके अलावा पुणे के रविवार पेठ और पुणे स्टेशन परिसर के रहवासी रहे 4 नए पॉजिटिव मरीजों का भी वाईसीएम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। आज मिले नए मरीजों के बाद पिंपरी चिंचवड़ शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या 110 तक पहुंच गई है। इनमें से 31 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल 66 मरीजों का वाईसीएम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं पुणे के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 10 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा पिंपरी चिंचवड़ में पुणे शहर के 5 और जिले के बाहर के दो मरीज का इलाज जारी है।
विगत 22 दिनों में 90 नए मरीज
पिंपरी चिंचवड़ शहर में 10 मार्च को कोरोना के पहले मरीज मिले थे। 8 अप्रैल से शहर में रोजाना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट्स का आकलन करें तो गत 22 दिनों से शहर में 90 नए मरीज मिले हैं। 8 अप्रैल को एक, 9 अप्रैल को तीन, 10 अप्रैल को चार, 11 अप्रैल को दो , 12 अप्रैल को पांच, 13 अप्रैल को दो, 14 अप्रैल को छह, 15 और 16 अप्रैल को चार- चार, 17 अप्रैल को दो, 18 अप्रैल को सात, 19, 20, 21 अप्रैल को एक- एक, 22 और 23 अप्रैल को तीन- तीन, 24 अप्रैल को एक दिन में 11, 25 अप्रैल को दो, 26 अप्रैल को एक,  27 और 28 अप्रैल को 11- 11 मरीज मिले हैं। आज यानी 29 अप्रैल को नए 8 मरीज मिले हैं जिनमे 4 मरीज गैर पिंपरी चिंचवड़ रहवासी है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.