प्रधानमंत्री मोदी फिर ले सकते हैं किसानों और कारोबारियों के लिए बड़ा फैसला, शुक्रवार को होने वाली है अहम बैठक

0

नई दिल्ली.  एन पी न्यूज 24 – कोरोना के कारण बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था के लिए राहत पैकेज पर फिर विचार हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक करने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में दूसरे राहत पैकेज पर फैसला हो सकता है। राहत पैकेज से MSMEs, एक्सपोर्ट्स, एविएशन, कंस्ट्रक्शन सहित उन सेक्टर को राहत मिलेगी, जिनमें बड़ी तादाद में मजदूरों की जरूरत होती है. केंद्र सरकार MSMEs को 20 हजार करोड़ रुपये का राहत पैकेज देने की तैयारी कर रही है। कोरोना लॉकडाउन की वजह से इस सेक्टर की हालत बहुत खराब है।

पहले सरकार दे चुकी हैं 1.7 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज : सरकार ने लॉकडाउन से प्रभावित मजदूरों को राहत देने के लिए 1.7 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया था. पैकेज में किसान, दिहाड़ी मजदूर, SME सेक्टर को बड़ी राहत दी गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया था कि पैकेज से उज्जवला योजना की 8 करोड़ महिलाओं को फायदा होगा। 3 महीने तक उज्जवला लाभार्थियों को सिलेंडर फ्री मिलेगा। 3 माह तक महिला जनधन अकाउंट में 500 रुपये प्रति माह डाले जाएंगे। साथ ही गरीब बुजुर्गों को 1000 रुपये प्रति माह की मदद की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.