डेंटिस्ट के क्लीनिक में गूंजी किलकारी, सात किमी पैदल चलकर किसी तरह वहां तक पहुंची थी गर्भवती महिला

0

बंगलूरू . एन पी न्यूज 24 –  कोरोना संकट काल में आवश्यक स्वास्थ्य जारी हैं, लेकिन मरीजों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रसूताओं के साथ लाचारी देश के अनेक भागों में देखी जा रही है। एक ऐसा ही मामला कर्नाटक में सामने आया है। एक गर्भवती महिला ने सात किलो मीटर पैदल चलने के बाद बंगलूरू के एक दंत चिकित्सा क्लीनिक में बच्चे को जन्म दिया। महिला लगभग सात किलोमीटर पैदल चलकर अपने पति के साथ अस्पताल पहुंची थी। प्रसूति के बाद मां और बच्चे को दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

दंत चिकित्सक डॉक्टर राम्या ने बताया कि गर्भवती महिला कुछ क्लीनिक/अस्पताल के खुलने की उम्मीद में 5-7 किमी तक पैदल चलती रही। वह हमारे क्लिनिक में आई और यहां बच्चे को जन्म दिया। बच्चे में शुरू में कोई भी गतिविधि नहीं हो रही थी इसलिए हमने सोचा कि वह मर चुका है, लेकिन हम उसे बचाने में कामयाब रहे। प्रसूति के बाद हमने महिला को दूसरे अस्पताल भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.