मेडिकल स्टाफ और नर्सों के साथ अभद्रता करने वाले जमातियों पर लगेगा NSA, CM योगी बोले- छोड़ेंगे नहीं

0

एन पी न्यूज 24 — पिछले दिनों से कोरोना से बचाव कर रहे मेडिकल स्टाफ के साथ बदसलूकी और बत्तमीजी जैसे घटनाएं सामने आ रही हैं. गाजियाबाद में भी अस्पताल में भर्ती किए गए जमातियों द्वारा मेडिकल स्टाफ और नर्सों के साथ अभद्रता करने संबंधी मामला सामने आया है. इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ बुरी तरह भड़क गए हैं. अब योगी ने साफ शब्दों में कहा है कि ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा.

इस लिए अब गाजियाबाद में नर्सों के साथ अभद्रता करने वाले सभी तबलीगी जमात के सदस्यों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के अंतर्गत कार्रवाई की जा जाएगी.

बता दें कि इससे पहले 6 जमातियों पर FIR दर्ज की जा चुकी है और अब इन पर NSA की तहत जल्द कार्रवाई की जा सकती है.

इस घटना को ध्यान में रखते हुए अब योगी ने तबलीगी जमात के लोगों की देखभाल हेतु महिला स्वास्थ्यकर्मी और महिला पुलिसकर्मियों को नहीं लगाने का निर्णय लिया है. इसलिए इनकी उपस्थिति वाली जगहों पर सिर्फ पुरूष कर्मचारी ही तैनात किए जाएंगे. .

CM योगी बोले– छोड़ेंगे नहीं

बता दें कि गाजियाबाद घटना की निंदा करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा है, ये ना कानून को मानेंगे, ना व्यवस्था को मानेंगे, ये मानवता के दुश्मन हैं, जो इन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ जो बर्ताव किया है, वह जघन्य अपराध है.  इन पर रासुका (एनएसए) लगाया जा रहा है, हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं.

जानें मामला

बता दें कि गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल की नर्सों ने मुख्य चिकित्साधिकारी को लिखित शिकायत दी थी. इसमें जमातियों पर अश्लील हरकत करने, गंदे गाने सुनने और परेशान करने का आरोप लगाया था. इसके  बाद जमातियों के खिलाफ FIR दर्ज करा दी गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.