CBSE 10th Exam 2020 : बोर्ड ने जारी कियाबोर्ड सिर्फ 29 सब्जेक्ट्स की होगी परीक्षा 

0
नई दिल्ली, 2 अप्रैल -एन पी न्यूज 24 – सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया हैं. इसमें कहा गया है कि सिर्फ 29 विषयों की ही परीक्षा कराई जाएगी। जिन पेपर्स के अंक हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट में नामांकन के लिए जरुरी नहीं होते है उनकी परीक्षा नहीं ली जाएगी। केवल बिज़नेस स्टडीज, भूगोल, सामाजिक विज्ञान और इंग्लिश जैसे पेपर की ही परीक्षा होगी। एग्जाम की डेट शीट जल्द जारी की जाएगी।
10वीं कक्षा का आईसीटी से जुड़े पेपर जो छूट गए है उसे कैंसिल किया जा सकता है।  इसी तरह से  बिज़नेस स्टडीज, भूगोल, हिंदी (इलेक्टिव और कोर ), होम साइंस, इनफार्मेशन प्रैक्टिस (नया और पुराना )] इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और बॉयो टेक्नोलॉजी का पेपर कंडक्ट कराया जायेगा।
दिल्ली में फैली हिंसा के कारण जिन पेपर को कैंसिल किया गया था उसकी भी परीक्षा होगी। गौरतलब है कि सीबीएसई का बोर्ड एग्जाम 19 से 31 मार्च के बीच होना था. लेकिन करना वायरस की वजह से यह एग्जाम टाल दिया गया. नोटिस में कहा गया है कि पहली से आठवीं कक्षा के स्टूडेंट को बिना एग्जाम के ही प्रोमोट कर दिया जाएगा।  जबकि 9 वीं और 11 वीं कक्षा के स्टूडेंट को इंटरनल स्कूल असेसमेंट के जरिये प्रमोट किया जाएगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.