सफाई कर्मियों के सम्मान में छत से की गई फूलों की बारिश, लोगों ने पहनाये नोटों की माला, सीएम ने शेयर किया VIDEO

0

चंडीगढ़ : एन पी न्यूज 24 –  देश में इन दिनों लॉकडाउन शुरू है। सभी अपने-अपने घरों में है। लेकिन हमारे देश के डॉक्टर, पुलिस, सफाईकर्मी सभी देश सेवा में लॉकडाउन के दौरान भी जुटे हुए है। इसका एक अद्भुत वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शेयर भी किया है। सीएम ने वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से साझा करते हुए लिखा है कि ‘यह देखकर खुशी हुई कि नाभा में लोग स्वच्छता कर्मियों का सम्मान कर रहे हैं और उनके प्रति प्रेम जता रहे हैं। यह रेखांकित करते हुए सुखद अहसास हो रहा है कि मुश्किल वक्त में हमारी आंतरिक अच्छाइयां सामने आती हैं। ऐसे ही कोरोना वायरस के खिलाफ अग्रिम पंक्तियों में लड़ रहे लोगों का उत्साह बढ़ाएं।’

 

 

 

क्या है वीडियो में  –
यह वीडियो पंजाब का है। जहां लॉकडाउन के बीच नाभा इलाके में स्वच्छता कर्मियों के सम्मान में लोग उन पर पुष्पा वर्षा कर रहे हैं और नोटों की माला पहना रहे हैं। एक मिनट के वीडियो में दिख रहा है कि दो सफाई कर्मचारी वाहन लेकर पटियाला के नाभा इलाके के आवासीय परिसर में प्रवेश कर रहे हैं और वहां के निवासी अपने-अपने घरों की छत पर से उन पर फूल की पंखुड़ियों की वर्षा कर रहे हैं और तालियां बजाकर उनका सम्मान कर रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहे है कि तीन लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले और सफाईकर्मियों को नोटों की माला पहनाई और उनकी पीठ थपथपा कर सेवाओं के लिए धन्यवाद देते नजर आ रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.