नई दिल्ली, 2 अप्रैल -एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस से एक बड़ी हस्ती की मौत हो गई है। पदमश्री और स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी निर्मल सिंह की गुरुवार सुबह 4. 30 बजे कोरोना से मौत हो गई। निमल सिंह की मौत के साथ ही कोरोना से देश में मौत का आंकड़ा 52 पहुंच गया है। बुधवार को उन्हें कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई थी। 62 वर्षीय निर्मल सिंह की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब तक देश में 1900 से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज सामने आ चुके है।
डॉक्टरों का कहना है कि निर्मल सिंह हाल ही में विदेश से लौटे थे। 30 मार्च को उन्होंने सांस फूलने और चक्कर आने की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें गुरु नानक देव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
कई धार्मिक कार्यक्रम में हुए थे शामिल
बताया जाता है कि निर्मल सिंह दिल्ली समेत कई दूसरी जगहों पर धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ 19 मार्च को चंडीगढ़ के अपने घर में कीर्तन का आयोजन किया था। उनकी दो बेटियां, बीटा, पत्नी और ड्राइवर को हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है। उनका कोरोना वायरस का टेस्ट हो रहा है।
Leave a Reply