पद्म विभूषण से सम्मानित प्रख्यात कलाकार सतीश गुजराल का 94 वर्ष की आयु में निधन, PM मोदी ने जताया शोक


sartish

एन पी न्यूज 24  – पद्म विभूषण से सम्मानित देश के मशहूर कलाकार सतीश गुजराल का गुरुवार को निधन हो गया है. उन्होंने 94 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे वास्तुकार, चित्रकार, भित्तिचित्र कलाकार और ग्राफिक कलाकार थे. उन्हें बहुमुखी प्रतिभा का धनी कहा जाता है. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है.

मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, सतीश गुजराल बहुमुखी व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे. वे अपनी रचनात्मकता और दृढ़ प्रतिबद्धता के कारण सम्मान पाते थे, जिसने उन्हें प्रतिकूल परिस्थितयों से उबरने में मदद दी. मोदी ने आगे लिखा कि, गुजराल की बौद्धिक जिज्ञासा उन्हें काफी आगे ले गई. ‘मैं उनके निधन से दुखी हूं. ओम शांति.’

न्यूज एजेंसी PTI और भाषा ने बताया है कि, ‘वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे.’

वहीं कला जगत से जुड़े रंजीत होसकोटे ने शुक्रवार को जानकारी दी कि गुजराल का गुरुवार देर रात निधन हो गया.

बता दें कि सतीश गुजराल ने के प्रमुख कामों में दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर की दीवार पर अल्फाबेट भित्तिचित्र और दिल्ली स्थित बेल्जियम दूतावास की डिजाइन शामिल है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *