नई दिल्ली, 27 मार्च –एन पी न्यूज 24 – भारत में कोरोना वायरस से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इससे पीड़ितों की संख्या 700 के पार चली गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है। पीएम मोदी ने लॉक डाउन के दौरान बनो कोरोना वॉरियर्स अभियान शुरू किया है ताकि लोगों को घरो में रहने के लिए जागरूक किया जा सके.
https://twitter.com/narendramodi/status/1243378573898952705
मैं आपको बिलकुल मिस नहीं कर रही
पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें एक छोटी बच्ची खत लिखकर अपने पापा से गुजारिश कर रही है। बच्ची मुंबई में रह रहे अपने पापा को खत लिखकर कहती है आप जहां है वही रहे. अगर आप ऐसा नहीं करोगे तो कोरोना जीत जाएगा। बच्ची लिखती है डियर पापा, मैं आपको बिलकुल मिस नहीं कर रही. मम्मी भी नहीं कर रही है। आपको मुंबई से भागकर आने की जरुरत नहीं है। आप जहां है वही रहना। आप बहार निकलोगे तो कोरोना जीत जाएगा और हमें कोरोना को हराना है। है न पापा। इसके बाद बच्ची देश के लोगों से कहती है कि दोस्तों कड़ी नज़र रखना अपने पेरेंट्स पर, बनो कोरोना वारियर्स।
Leave a Reply