पिंपरी।एन पी न्यूज 24 – अपने संपर्क कार्यालय में बुलाकर पिंपरी चिंचवड़ मनपा की एक महिला कनिष्ठ अभियंता को धमकाने को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक जावेद रमजान शेख के खिलाफ निगड़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सोमवार की सुबह 11 बजे के करीब आकुर्डी में घटी इस घटना के बीच में 25 वर्षीय महिला अभियंता ने शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार को नगरसेवक जावेद शेख ने शिकायतकर्ता महिला अभियंता को अपने संपर्क कार्यालय में बुलवाया। इसके बाद उनके प्रभाग नँबर 14 में शुरू रहे विकास कामों को लेकर उनसे गालीगलौज की। कामों का फॉलोअप मैं लेता हूँ और क्रेडिट दूसरे नगरसेवक को मिल रहा है। मैं किसी से डरता नहीं हूं, मेरे खिलाफ 40- 50 मामले दर्ज हैं। तुम्हारी एक शिकायत और सही। मगर मेरे साइट पर आए बिना एक ईंट भी नहीं हिलनी चाहिए। नहीं तो देख लूंगा। इस धमकी के बाद महिला अभियंता ने निगड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके अनुसार मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
Leave a Reply