हैदराबाद: .एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस हर किसी को किसी-न-किसी तरह से प्रभावित कर रहा है. बिजनेस, ऑफिस, मार्केट, ट्रेन,प्लेन, मॉल, स्कूल-कॉलेज सभी सेवाएँ बंद हो रही हैं. देश की सीमाएं भी अन्य देशों के लिए बंद कर दी गई है. इस वजह से दुबई में कार्यरत दूल्हा अपनी शादी के लिए हैदराबाद नहीं पहुंच सका. आखिरकार उसे अपनी बेगम से ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के जरिए निकाह करना पड़ा.
यह मामला तेलंगाना का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दूल्हा मोहम्मद अदनान खान पिछले 5 साल से दुबई में जॉब कर रहा है. रविवार को खम्मम शहर में उसकी शादी समारोह था. उसे शुक्रवार को अपने परिवारवालों के साथ शुक्रवार को हैदराबाद पहुंचना था. लेकिन मध्यपूर्वी देशों में लगी रोक के कारण वह नहीं पहुंच सका. इसलिए उन्होंने ऑनलाइन वीडियो पर ही निकाह पढ़ना पड़ा और निकाहनामे पर दस्तखत किए.
बता दें कि पूरे देश में कोरोना पीड़ितों के 127 मामलों की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 38 मामले सामने आए हैं.
Leave a Reply