नई दिल्ली, 15 मार्च – एन पी न्यूज 24 – नासा ने 29 अप्रैल को लेकर एक खास सुचना जारी की है. इसके अनुसार 52768 (1998 OR2) नाम का क्षुद्रग्रह 29 अप्रैल को पृथ्वी से गुजरेगा। सोशल मीडिया पर इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि 29 अप्रैल को दुनिया में भारी तबाही आएगी और विनाश हो जायेगा।
यह गृह पृथ्वी से करीब 4 मिलियन मील दूर होगा। नासा ने साफ कर दिया है कि इससे पृथ्वी पर कोई असर नहीं होगा।
CNEOS आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर बताया गया है कि 29 अप्रैल को क्षुद्रग्रह 52768 (1998 OR2 पृथ्वी से 3. 9 मिलियन माइल / 6. 2 मिलियन किलोमीटर की दुरी से गुजरेगा। यह पूरी तरह से सुरक्षित है. कहा गया है कि पूरी दुनिया में विनाश की खबर गलत है. बताया जा रहा है कि इस गृह का आखर काफी बड़ा है। इसका साइज हिमालय पर्वत से आधे साइज का है।
On April 29. asteroid 1998 OR2 will safely pass Earth by 3.9 million miles/6.2 million km. A @Daily_Express article implying there is a "warning" about this asteroid is false. A complete listing of all asteroid passes is always public at https://t.co/i6i8HwCDJq. Carry on!
— NASA Asteroid Watch (@AsteroidWatch) March 4, 2020
29 अप्रैल को सुबह 10 बजे गुजरेगा क्षुद्रग्रह
1998 OR2 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे से पहले पृथ्वी के पास इ 3.9 मिलियन मील की दुरी से गुजरेगा। अंतरिक्ष एजेंसी पृथ्वी के 120 मिलियन मील एनईओ के भीतर गुजरने वाली किसी भी चीज पर विचार करती है.
नासा को हर सप्ताह लगभग 30 एनईओ का पता चलता है। अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि विशेषज्ञों का अनुमान है कि 2013 में चेल्याबिंस्क, रूस में एक वस्तु के आकार का एक प्रभाव लगभग 55 फ़ीट (17 मीटर ) आकर में एक सदी में एक या दो बार होता है।
Leave a Reply