एमसीएलआर रेट कम.. एसबीआई में होम लोन हो सकता है कम

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 –स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में कटौती की है। ये बदलाव 10 फरवरी, 2020 से लागू हो जाएंगे। मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 15 आधार अंकों की कटौती से होम लोन सस्ता हो सकता है, क्योंकि एमसीएलआर दरें बैंक की अपनी लागत पर आधारित होती है यदि आपका होम लोन एसबीआई की एमसीएलआर दर से जुड़ा है, तो नई कटौती आपकी ईएमआई को तुरंत नीचे नहीं ला सकती है, क्योंकि एमसीएलआर आधारित ऋण में आमतौर पर एक साल का रीसेट क्लॉज होता है।नए संशोधन से एसबीआई ने एक महीने की एमसीएलआर में 15 आधार अंकों की कमी करके इसे 7.45% कर दिया गया है। तीन महीने के एमसीएलआर को 7.65% से संशोधित कर 7.50% कर दिया गया है। नए दो साल और तीन साल के एमसीएलआर 10 आधार अंकों की कमी के साथ क्रमशः 7.95% और 8.05% पर आ गए हैं। ये दूसरा मौका है जब इस महीने में ब्याज दरों में कटौती की गई हो। एफडी की नई दरें 10 फरवरी से लागू हो चुकी हैं। एसबीआई ने ये साफ किया है कि नई दरें नई एफडी पर ही लागू होंगी नए अपडेट के मुताबिक, एसबीआई की 7 से 45 दिन की अवधि वाली एफडी पर 4% का ब्याज मिलेगा, जो पहले 4.5% मिलता था। ठीक इसी तरह, 1 से 5 साल की अवधि वाली एफडी पर 5.9% का ब्याज मिलेगा, जो पहले 6% मिलता था। वहीं, 5 से 10 साल की एफडी पर अब 5.9% का ब्याज मिलेगा, जो पहले 6% मिलता था। एसबीआई ने ब्याज दरों में कटौती को लेकर एक बयान में कहा था कि ‘सिस्टम में अतिरिक्त नकदी को देखते हुए एसबीआई रिटेल टर्म डिपोजिट (दो करोड़ रुपए तक) और बल्क टर्म डिपोजिट (दो करोड़ रुपए से अधिक) के ब्याज दरों में बदलाव कर रहा है। बता दें कि एसबीआई ने एक साल के एमसीएलआर को 10 बेसिस प्वाइंट घटाकर 7.85% से 7.75% कर दिया है। चालू वित्त वर्ष में बैंक द्वारा एमसीएलआर में यह लगातार 10वीं कटौती है। ऋणदाता ने 10 फरवरी को सभी किरायेदारों के आधार पर एमसीएलआर दरों में 5 आधार अंकों की कटौती की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.