दिन व दिन हिंदुस्तान में बढ़ते जा रहा कोरोना वायरस, अब 3 साल का बच्चा आया चपेट में

0

केरल : एन पी न्यूज 24 –चीन में महामारी का रूप ले चुका कोरोनावायरस अब दुनिया भर में पैर पसार रहा है। कोरोनावायरस के नाम से लोगों में डर का खौफ देखा जा रहा है। चीन समेत कई देशों में संदिध सहमे हुए है। अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक, जानलेवा कोरोनावायरस से चीन में मरने वालों का आंकड़ा 3070 पहुंच गया है। अब भारत में भी इसका असर दिखने लगा है। भारत में अब तक कुल 42 मामले पॉजिटिव पाए गए है।

इस बीच एक बड़ी खबर समाने आ रही है। दरअसल कोरोना वायरस अब बच्चों को भी अपनी चपेट में लेने लगा है। केरल के एर्नाकुलम में एक तीन साल के बच्चे की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह बच्चा अपने माता-पिता के साथ इटली से सात मार्च को लौटा है। बच्चे का इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत स्थिर है। दरअसल यह यह बच्चा अपने माता-पिता के साथ ईके 503 फ्लाइट से सात मार्च को इटली से लौटा था। यात्रियों की कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यूनिवर्सल स्क्रीनिंग हुई। एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के बाद बच्चे को एर्नाकुलम के मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

बच्चे के माता और पिता को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड की निगरानी में रखा गया है।’ चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बच्चे का उपचार किया जा रहा है और उसकी हालत स्थिर है। इसे देखते हुए सरकार ने उन लोगों को दिया गया वीजा और ई-वीजा रद्द कर दिया है जो तीन मार्च से पहले इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान से भारत की यात्रा पर आने वाले थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.