IRCTC : अब ट्रेन में मनचाही सीट पर करें सफर, IRCTC ने रिजर्वेशन चार्ट को किया ऑनलाइन

0
नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – भारतीय रेलवे अक्सर यात्रियों की सुविधा के लिए नए-नए सुविधाएं देते रहते है। जिससे यात्रियों का सफर आरामदायक हो। इसी क्रम में अब भारतीय रेल ने यात्रियों को ट्रेन में मनचाहे कोच और सीट देने का मन बनाया है। इसके मुताबिक अब ट्रेन में मनचाही सीट पर सफर कर पाएंगे। आईआरसीटीसी ने रिजर्वेशन चार्ट को भी ऑनलाइन  कर दिया है। इसका मतलब है कि हर श्रेणी के कोच में कितनी सीटें खाली हैं, सब जान सकते हैं। यही नहीं आपका कोच इंजन से कितना दूर है, इसकी जानकारी भी मिल जाएगी।
इसके लिए इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने रिजर्वेशन चार्ट को ऑनलाइन कर दिया है। जिसके बाद अब आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप पर बुकिंग और खाली सीटों को ऑनलाइन देख सकते हैं। जिस कोच में सीट खाली है, उसे बुक करा सकते हैं। पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने के 4 घंटे पहले ऑनलाइन देखा जा सकता है, जबकि दूसरे चार्ट को ट्रेन छूटने के आधे घंटे पहले देखा जा सकता है। दूसरे चार्ट में सीटों के आवंटन में बदलाव दिखेगा।

चार्ट चेक करने का तरीका –
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर क्लिक करते ही चार्ट्स, वेकेंसी का ऑप्शन आएगा। इस ऑप्शन को खोलने पर आपको यात्रा की तिथि और बोर्डिंग स्टेशन दर्ज करना होगा, जिसके बाद आरक्षण चार्ट पूरा दिखेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.