सोनभद्र में 3 हज़ार टन नहीं केवल 160 किलो सोना ! 

0

सोनभद्र, उत्तर प्रदेश : एन पी न्यूज 24 – सोने के खान के कारण उत्तर प्रदेश का सोनभद्र फ़िलहाल चर्चा में है. लेकिन खदान में 3000 टन नहीं बल्कि केवल 160 किलो सोना होने का दावा भूगर्भशास्त्र सर्वेक्षण विभाग ने किया है. जीएसआई के संचालक डॉ. जीए.एस. तिवारी ने कहा है कि सोनभद्र के खान में 3 हज़ार टन सोना होने का विश्वास जीएसआई को नहीं है. सोनभद्र में 52806. 25 टन अशुद्ध होना है।  इनमे प्रत्येक टन से 3. 03 ग्राम सोना मिलेगा। इसके अनुसार सम्पूर्ण खान से केवल 160 किलो सोना मिल सकता है.

सोनभद्र में सोने की तलाश अभी भी जारी है. जीएसआई का सर्वे अभी भी जारी है. यहां और सोना होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन यहां से फ़िलहाल 160 किलो शुद्ध सोना निकलेगा। इसकी जांच रिपोर्ट जीएसआई ने उत्तर प्रदेश के भूविज्ञानं व खान संचानालय को भेजी है.

सोनभद्र के जिलाधिकारी से मांगी गई रिपोर्ट 

सोनभद्र के जिलाधिकारी से भूमि संबंधी रिपोर्ट मांगी गई है. इसके बाद इस क्षेत्र में भू राजस्व मानचित्र अंकित करके उत्खनन के लिए उपयुक्त क्षेत्र होने की औपचारिकता पूरी की जाएगी। इसके बाद नीलामी की जाएगी। सोनभद्र जिले के सोन और हरदी इन दो पहाड़ियों में सोने के खान मिले है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.