VIDEO:  मुंबई की सड़कों पर सारा ने कार्तिक संग लिया BIKE RIDE का मजा, कार्तिक बोले- चालान कटेगा

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – बॉलीवुड  एक्ट्रेस सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता है. दोनों फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘लव आज कल 2’ के प्रमोशन में बिज़ी हैं. यह फिल्म वेलेंटाइन डे यानि कि 14 फरवरी को रिलीज हो रही है.

View this post on Instagram

Challan Katega Aur mera bhi ….

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

 

इस बीच कार्तिक ने सारा के साथ मुंबई की सडकों पर बाइक राइड करने का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि- चालान कटेगा और मेरा भी. इस पर सारा ने एंग्री इमोजी का रिएक्शन दिया. इसके जवाब में कार्तिक ने सारा की चुटकी लेते हुए लिखा कि, ‘जोक है अम्मा जोक, सो जा.’

अब इस वीडियो और इस पर दोनों एक्टर्स के कमेंटस को उनके फैंस द्वारा पसंद किया जा रहा है.

बता दें कि कार्तिक आर्यन के आगामी प्रोजेक्ट्स में ‘भूलभुलैया 2’ और टी सीरीज की एक्शन फिल्म शामिल हैं. वहीं सारा ‘कुली नंबर वन’  और अक्षय कुमार और धनुष के साथ ‘अतरंगी रे’ में दिखाई देंगी.

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.