इस साल भी ऑस्कर में शिरकत नहीं कर पाईं प्रियंका

0

लॉस एंजेलिस : एन पी न्यूज 24 – ऑस्कर 2020 समारोह शुरू होने के मात्र कुछ घंटे पहले अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि वह इस बार समारोह में शिरकत नहीं कर पाईं। हालांकि इसके साथ ही अभिनेत्री ने प्रशंसकों के लिए इस प्रतिष्ठित समारोह की अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें साझा की। अभिनेत्री ने रविवार रात ट्वीट किया, “इस साल हैशटैगऑस्कर में शामिल नहीं हो सकी, लेकिन आप सबके साथ मैं भी इसे देख रही हूं! मुझे बताएं कि आप किसके लिए खड़े हैं।”

अभिनेत्री ने साल 2016 और 2017 में ऑस्कर समारोह में हिस्सा लिया था। पुराने दिनों को याद करते हुए अभिनेत्री ने ट्वीट किया, “मेरे हैशटैगऑस्कर की थ्रॉबैक लुक। आपकी पसंदीदा कौन-सी है?”

 

वहीं उनके प्रशंसकों ने भी हॉलीवुड के इस गाला के रेड कार्पेट पर अपनी चहेती अभिनेत्री के न दिखने पर उन्हें याद किया। इनमें से कई ने साल 2016 के उनके लुक को अपना पसंदीदा बताया। कुछ ने उसे आइकॉनिक भी कहा।

View this post on Instagram

Tassel fun. #grammys

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

View this post on Instagram

Pre-Grammys

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

View this post on Instagram

This guy. #Grammys2020

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.