वृक्ष संवर्धन विभाग का 32 करोड़ रुपए का बजट

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – पिंपरी चिंचवड मनपा के वृक्षसंवर्धन विभाग ने सन 2020 – 2021 इस नए वित्त वर्ष के लिए 32 करोड़ 3 लाख रुपये का बजट तैयार किया है जिसे स्थायी समिति के समक्ष पेश किया जा रहा है। यह बजय 25 लाख रुपए की शेष राशि का बजट है। स्थायी समिति की मान्यता के बाद यह बजट अंतिम मान्यता के लिए सर्वसाधारण सभा के समक्ष पेश किया जाएगा।
महाराष्ट्र नागरी क्षेत्र में पेड़ों के संरक्षण व जतन अधिनियम के अंतर्गत वृक्ष संवर्धन विभाग ने सन 2020- 2021 वित्त वर्ष के लिए बजट तैयार किया है। इसमें सन 2019-2020 का संशोधित 28 करोड़ 67 लाख 16 हजार रुपये और सन 2020-2021 नए वित्त वर्ष के लिए 32 करोड़ 3 लाख 81 हजार रुपये का बजट शामिल है। गत वर्ष यह बजट 28 करोड़ 67 लाख रुपए का था। नए बजट की जमा मद में वृक्ष कर से साढ़े सात करोड़ रुपए, जमानत राशि से 11 करोड़ रुपए और पेड़ों के कलम बिक्री से दो लाख रुपए जमा होने की उम्मीद है।
नए बजट की खर्च मद में नर्सरी साहित्य देखभाल – दुरुस्ती (8 लाख), फल फूल प्रदर्शन (30 लाख), पेड़ों के पुनर्रोपण (40 लाख), गड्ढे खुदाई (2 करोड़), वृक्ष प्राधिकरण समिति सदस्यों का दौरा (30 लाख), नामफलक खरीदी व दुरुस्ती (10 लाख), पिंजरों की दुरुस्ती (25 लाख), वृक्ष गणना ( 2 करोड़ 50 लाख), तारों के कंपाउंड की देखभाल – दुरुस्ती (50 लाख), पिंजरा खरीदी (60 लाख), पेड़ों के कलम, बीज खरीदी (2 करोड़), वृक्षसंवर्धन विभाग के विविध कामों के लिए  (1 करोड़), ठेकेदारी पद्धती से वृक्षसंवर्धन (1 करोड़), जलापूर्ति विषयक काम (1 करोड़ ), दुर्गादेवी उद्यान देखभाल (75 लाख), चारागाह व खुले जगहों पर वृक्षारोपण करणे (1 करोड़), चारागाह व खुली जगहों पर सड़कों का विकास कर वृक्षारोपण (3 करोड़), वृक्ष रोपण – संवर्धन (5 करोड़), बेंचेस खरीदी (25 लाख) और सड़क सुशोभिकरण (4 करोड़) का समावेश किया गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.