BREAKING NEWS: युवा कांग्रेसी नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ ‘देशद्रोह’ का केस दर्ज, गैर जमानती वारंट जारी

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – ताजा खबर आ रही है कि पाटीदार आंदोलन के बाद सुर्ख़ियों में आए कांग्रेसी नेता हार्दिक पटेल पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ है.

हार्दिक की पत्नी किंजल ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बताया कि हार्दिक 18 जनवरी के बाद से घर नहीं आए हैं. वह तभी से गायब हैं.

बता दें कि हार्दिक के खिलाफ अहमदाबाद सत्र न्‍यायालय तथा मोरबी के टंकारा कोर्ट की ओर से भी वारंट जारी किया गया है. इसलिए काफी दिनों से हार्दिक की तलाश में जुटी है.

हार्दिक के ट्वीटर हैंडल से किंजल ने 29 जनवरी को लिखा है कि हार्दिक कुछ दिन पहले (24 जनवरी) भी लिखा था कि जेल से रिहा हो जाने के बाद भी हार्दिक अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं।

साथ ही किंजल ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा था कि, क्राइम ब्रांच के अधिकारी दिन हो या रात घर में आकर हार्दिक की तलाश करते हैं. इस तरह पुलिस हमें प्रताड़ित कर रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.