डॉ डीवाई पाटिल मेडिकल हॉस्पिटल को ग्रीन हॉस्पिटल का पुरस्कार

0
पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – एसोशिएशन ऑफ हेल्थ केअर प्रोवाइडर्स, दिल्ली की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किये गए सर्वेक्षण में  पिंपरी चिंचवड़ के पिंपरी स्थित डॉ. डी. वाई. पाटिल मेडिकल हॉस्पिटल व संशोधन केंद्र को प्रथम क्रमांक का ग्रीन हॉस्पिटल पुरस्कार प्रदान किया गया। बेंगलुरु के होटल ललित अशोक के सभागृह में केंद्रीय मंत्री सदानंद गौडा के हाथों डॉ. डी. वाई. पाटिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. पी. डी. पाटिल ने यह पुरस्कर स्वीकारा। इस मौके पर एसोशिएशन के अध्यक्ष डॉ एलेक्जेंडर थॉमस, डायरेक्ट जनरल डॉ गिरीधर ग्यानी, डॉ. डी. वाई.पाटिल हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ.एच.एच.चव्हाण उपस्थित थे।
एसोशिएशन ऑफ हेल्थ केअर प्रोवाईडर्स की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किये गए इस सर्वेक्षण में विविध संस्थांओं का समावेश था। ग्रीन हॉस्पिटल सर्वेक्षण में डॉ. डी. वाय. पाटिल मेडिकल हॉस्पिटल व संशोधन केंद्र को प्रथम क्रमांक का पुरस्कार मिला। इस सर्वेक्षण में हॉस्पिटल और परिसर के पेड़ों का जतन संवर्धन, पर्यावरण पूरक साधनों का इस्तेमाल, पानी का योग्य नियोजन व शुद्धीकरण, पुनः इस्तेमाल, सौरऊर्जा प्रकल्प, खतनिर्मिती प्रकल्प, आधुनिक यंत्रणा से बिजली की बचत, प्लास्टिक बंदी, प्रदूषण मुक्त वाहनों का इस्तेमाल, स्वच्छता, देखभाल, संसर्ग नियंत्रण, जैविक कचरे का प्रबंधन, निर्जंतुकीकरण प्रक्रिया, जनजागृती आदि प्रमुख घटकों का समावेश किया गया था। डॉ. डी. वाई. पाटिल यूनिवर्सिटी की उपाध्यक्षा डॉ भाग्यश्री पाटिल, निदेशक डॉ. सोमनाथ पाटिल, डॉ. स्मिता जाधव, ट्रस्टी व कोषाध्यक्ष डॉ. यशराज पाटिल, अधिष्ठाता डॉ. जे. एस. भवालकर हाके ने इस उपलब्धि के लिए हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, अधिकारी, कर्मचारी की सराहना की और उन्हें बधाई दी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.