रेंट अग्रीमेंट की मदद से ‘ऐसे’ अपडेट करें आधार में ‘एड्रेस’,  ‘ये’ बातें रखें याद  

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 –मोदी सरकार ने अपनी लगभग हर महत्वपूर्ण योजना के लिए Aadhar के इस्तेमाल को जरूरी कर दिया है. इसलिए अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो हो सकता है आपको सरकार की कई योजनाओं से वंचित रहना पड़ सकता है. इसलिए अपने आधार को अपडेट रखना बेहद जरूरी हो गया है. मान ले आप अपना एड्रेस चेंज करते हैं, इसकी जानकारी भी आधार में अपडेट करवाना जरूरी है. यदि आप रेंट से रह रहे हैं, तो घबराई नहीं आप यह कार्य रेंट एग्रीमेंट की मदद से भी करवा सकते हैं.

 

 

रेंट अग्रीमेंट के इस्तेमाल से ऐसे अपडेट करें अपने आधार में एड्रेस
UIDAI  के मुताबिक रेंट अग्रीमेंट की मदद से आधार में एड्रेस में अपडेट करवाया जा सकता है, लेकिन इससे पहले यह ध्यान रखना होगा कि रेंट अग्रीमेंट में जो नाम है, वही नाम आधार में भी होना चाहिए. क्योंकि आप किसी अन्य नाम के रेंट अग्रीमेंट के आधार पर अपना आधार एड्रेस अपडेट नहीं करा सकते.  इसके अलावा यह पता कर लें कि रेंट अग्रीमेंट रजिस्टर्ड है.

परिवार के अन्य सदस्यों का एड्रेस ऐसे कर सकते हैं अपडेट
यदि आप परिवार के किसी ऐसे सदस्य के आधार में एड्रेस अपडेट करवाना चाहते हैं, जिसके नाम पर रेंट अग्रीमेंट नहीं है, तो इसके लिए वैलिडेशन लेटर सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके तहत आपको वैरिफिकेशन के लिए एक लेटर भेजा जाएगा, जिसमें एक सीक्रेट कोड होता है. इस प्रकिया के पूरे होने के बाद आपको आपका अपडेटेड आधार 30 दिनों में मिल जाता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.