दिल्ली चुनाव : पहली बार मतदान करने को लेकर उत्सुक दिखीं शाहीनबाग की युवतियां

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। इस चुनावी मुकाबले में सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस मुख्य रूप से मैदान में हैं। इस चुनाव में कुल 672 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। शाहीनबाग में रहने वाली वजिहा फातिहा जो की जमिया हमदर्द से बीएससी कार्डियोलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं, उन्होंने कहा कि वही आए जो दिल्ली का विकास कर सके और हमारे लिये अच्छे काम कर सकें।

जोया भी शाहीनबाग में रहती है जो कि सर्वोदय कन्या विद्यालय में 12वीं की छात्र है। जोया ने कहा, “धर्म के आधार पर वोट नही मांगना चाहिए और न मैं धर्म के नाम पर वोट करूंगी, मुझे वो सरकार चाहिए जो विकास का ध्यान रखे और धर्म निरपेक्ष होकर हम लोगों को देखे।”

नशत जामिया में बीबीए की छात्रा हैं। उनका कहना है कि स्टूडेंट्स को बेहतर सुविधा मिले, सुरक्षा मिले जहां रहते हैं,उस इलाके के लिए काम अच्छा करे। शाहीनबाग में हो रहे प्रदर्शन के बारे मे उन्होंने कहा कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहतीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.