NPR के समर्थन में रजनीकांत ने  कहा- CAA से मुसलमानों को कोई खतरा नहीं

0

एन पी न्यूज 24 – नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देशभर में हिंसक आन्दोलन हुए, जो कि अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लोगों द्वारा इसे मुस्लिम विरोधी बताया जा रहा है. इस पर अब सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इस कानून का समर्थन करते हुए कहा है कि, “नागरिकता संशोधन अधिनियम हमारे देश के किसी भी नागरिक को प्रभावित नहीं करता है, यदि  इससे मुसलमानों को कोई परेशानी होती है, तो मैं उनके लिए सबसे पहले खड़ा होने वाला बनूंगा। NPR बाहरी लोगों के बारे में पता लगाने के लिए बेहद जरूरी है.”

आगे उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार ने भी भरोसा दिलाया है कि भारतीय लोगों को CAA से कोई दिक्कत नहीं होगी.

साथ ही रजनीकांत ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, कई विपक्षी पार्टियां और धार्मिक नेता अपने स्वार्थ के कारण सीएए के खिलाफ लोगों में गलतफहमी पैदा कर रहे हैं.

उनका कहना है कि विभाजन के बाद जो मुसलमान भारत में रह गए, उन्हें कैसे देश से बाहर भेजा जा सकता है?

Leave A Reply

Your email address will not be published.