कोरोना वायरस : अधिक उम्र के लोगों को अपना शिकार बना रहा जानलेवा वायरस, मरने वालों में दो तिहाई पुरुष 

0
वुहान : एन पी न्यूज 24 – चीन में फैले कोरोना वायरस के शिकार लोगों में दो तिहाई पुरुष और इस वायरस से मरने वाले अधिकतर लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के है. अब तक इस वायरस से 426 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इस वायरस से 22522 लोग पीड़ित बताये जा रहे है।  चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि 80% से अधिक मरने वाले 60 से अधिक उम्र के है।  75% लोगों को हृदय संबंधी रोग, डाइबिटीज और ट्यूमर जैसी बीमारियां थी.

छावला कैंप से सफदरजंग हॉस्पिटल में 5 लोगों को शिफ्ट किया गया 

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस ने बताया कि पांच लोगों को बेहतर देखरेख के लिए छावला कैंप से सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. शिविर में मौजूद 406 लोगों की जांच के लिए नमूने जुटाए जा रहे है.

ब्रिटेन की अपने नागरिको से देश लौटने की सलाह 

ब्रिटेन ने चीन में रह रहे अपने नागरिको से देश वापस लौटने के लिए कहा है. विदेश सचिव डॉमिनिक रैब ने कहा कि ब्रिटिश लोगों की सुरक्षा हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है. हम चीन में रह रहे ब्रिटिश नागरिको को सलाह देते है कि वह चीन छोड़ सकते है. हम उनके लिए 24 घंटे काम करना जारी रखेंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.