विधायक सुनील शेलके ने कचरे व ड्रेनेज की समस्याएं जल्द शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया

0

पिंपरी : एन पी न्यूज 24 – कचरा प्रोजेक्ट व ड्रेनेज की समस्या शीघ्र हल किए जाने का प्रयास किया जाएगा. यह आश्वासन विधायक सुनील शेलके ने दिया. वराले में बनाए गए जल शुद्धिकरण प्रोजेक्ट का उद्घाटन रविवार को विधायक सुनील शेलके के हाथों किया गया. इस अवसर पर विधायक शेलके के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

विधायक शेलके ने कहा- विकास कार्य के पूर्ण हो जाने के बाद ही उसके शुभारंभ का नारियल फोड़ना चाहिए. यदि वराले के ग्रामीण व ग्राम पंचायत सहयोग दे तो कचरे व ड्रेनेज की समस्या पूर्णत: हल करने का प्रयास किया जाएगा.फ गांव के विकास के लिए एक करोड़ रुपए का फंड उपलब्ध कराने का आश्वासन भी उन्होंने दिया.

कार्यक्रम में तलेगांव शहर एनसीपी के अध्यक्ष नगरसेवक गणेश काकड़े, पूर्व अध्यक्ष विट्ठलराव शिंदे, तलेगांव शहर राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष खांडगे, पूर्व सरपंच मनोहर मराठे, तलेगांव विविध कार्यकारी सेवा संस्था के अध्यक्ष रामभाऊ मराठे, पूर्व उपसरपंच रामचंद्र मराठे एवं नीलेश मराठे उपस्थित थे. प्रास्ताविक भाषण रामभाऊ मराठे-पाटिल ने दिया. रामदास मांडेकर ने आभार माना.

Leave A Reply

Your email address will not be published.