‘आशिकी’ के 30 साल पुरे हुए, कपिल के शो में दिखे सुपरहिट फिल्म के सितारे, इनका लुक पहचान पाना हुआ मुश्किल

ये सभी कलाकार अपने इस खास फिल्म के आज भी याद किये जाते है. कपिल शर्मा शो में पहुंचे राहुल रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट की है. इन सितारों ने सेट पर अर्चना पुराण सिंह के साथ फोटो भी खिंचाए।

इस शो में राहुल रॉय और दीपक तिजोरी के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली। राहुल रॉय ने दीपक तिजोरी को देखते ही उन्हें किश कर लिया। राहुल रॉय ने किश वाले फोटो के कैप्शन में लिखा कुछ बाउंड समय के साथ परखे जाते है। 30 साल बाद कपिल के शो पर आशिकी।पिछले 30 सालो में इन सितारों का लुक पूरी तरह से बदल गया है. दोनों हीरो की सफ़ेद सफ़ेद दाढ़ी बढ़ी हुई थी. अनु अग्रवाल तो लंबे समय के बाद पब्लिक में देखी गई. उन्हें अब पहचान पाना मुश्किल है.
