कोरोना वायरस का दूसरा मरीज केरल में मिलने से देशभर में खलबली 

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस के दूसरा मरीज केरल में मिला है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस खबर की पुष्टि की है. कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज का इलाज चल रहा है।  उसकी हालत स्थिर है। इससे पहले चीन के वुहान से आये एक युवती कोरोना वायरस से पीड़ित होने की बात सामने आई है।  मेडिकल की पढाई करने यह युवती वुहान यूनिवर्सिटी में  पढाई करती है. वहां से वह पिछले सप्ताह केरल के थिसुर जिला वापस लौट आई. इस दौरान उसमे में संदिग्ध बीमारी के लक्षण नज़र आये. उसके ब्लड की जांच की गई.

जांच में उसे कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई. उसका अलग वार्ड में इलाज चल रहा है. अब दूसरा मामला केरल में सामने आया है. वुहान शहर में फंसे 324 भारतीयों को और इंडिया ने शनिवार को भारत वापस लाया। उनमे से किसी में भी कोरोना वायरस नहीं होने की जानकारी सामने आई है. रविवार को और 323 लोगों को एयर इंडिया के विमान से भारत वापस लाया गया हैं. इनमे मालदीव के 7 लोग शामिल है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.