चीन : कोरोना वायरस का कोहराम, अब तक 132 लोगों की मौत, 6000 लोग चपेट में, अगले 10 दिनों में और घातक होगा वायरस 

0
 

बीजिंग : एन पी न्यूज 24 – चीन में घातक कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. इस बीमारी से अब और 25 लोगों की मौत हो गई है. मौत का आंकड़ा 132 तक पहुंच गया है. बताया जाता है कि इस वायरस की चपेट में करीब 6 हज़ार लोग है. हेल्थ के जानकारो ने चेतावनी दी है कि यह वायरस अगले 10 दिनों में अपने चरम पर पहुंच जाएगा।  इससे बड़ी संख्या में लोगों की मौत होगी।

चीन के हेल्थ अधिकारियो ने बुधवार को बताया कि वायरस संक्रमण के 5974 मामलो की पुष्टि हुई हैं. इसकी वजह से निमोनिया होने के 31 मामले सामने आये है. सरकारी न्यूज़ एजेंसी के अनुसार अभी तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है. एजेंसी ने बताया कि कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों में से 1239 लोगों की हालत गंभीर है. बताया जाता है कि इस वायरस से संक्रमित लोगों को सर्दी जुकाम होता है लेकिन सोर्स ऐसा कोरोना वायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हुई थी.

visit : npnews24.com

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.