यूनिवर्सिटी में 10 फेमस महिलाओं ने नाम पर गठित होगी स्वतंत्र पीठ 

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने देश भर में महिलाओ के नाम से फेमस 10 यूनिवर्सिटी में 10 स्वतंत्र पीठ गठन का निर्णय लिया है. ये 10 यूनिवर्सिटी उन महिलाओ के नाम पर रखे गए है जिन्होंने कला, साहित्य, विज्ञान, स्वास्थ्य, वन संरक्षण, गणित, कविता लेखन और शिक्षा के  क्षेत्र में सुधार के लिए काम किया है.

गौरतलब है कि ये पीठ देवी अहिल्याबाई होल्कर, महादेवी वर्मा, रानी गैदिनलियू, आनंदीबाई गोपालराव जोशी, एम एस सुबुलक्ष्मी, अमृता देवी बेनीवाल, कमला सोहोने, लालदेद, हंसा मेहता के नाम पर होगा। इन महिला विद्वानों के नाम से गठित इस पीठ का काम महिलाओ को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में रिसर्च, अध्ययन के लिए प्रेरित करना है.  यूजीसी ने इसके लिए अलग से 5 करोड़ रुपए प्रति वर्ष खर्च करने का प्रावधान किया है. इसमें शिक्षकों की नियुक्ति, रिसर्च और पढाई का बजट शामिल है. शुरुआत में इसकी स्थापना पांच साल के लिए की गई है. पांच साल बाद यूजीसी इसकी उपयोगिता का आकलन करेगी।
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.