पीओके पर सेना प्रमुख मनोज मुकुंद के बयान से पाक बौखलाया, कहा- हम भी तैयार 

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि संसद से आदेश मिलता है तो वह पीओके को अपने कंट्रोल में ले सकते है. इस बयान के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है. इसके बाद पाकिस्तान ने धमकाने की कोशिश की है.  पाकिस्तान की  तरफ से ट्वीट करके कहा गया है कि सेना प्रमुख का यह बयान देश के हालात से ध्यान भटकाने की कोशिश है. हम किसी भी कार्रवाई का जबाव देने के लिए तैयार है.

 

पूरा जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा 
सेना प्रमुख ने कहा, जहां तक पाकिस्तान वाले कश्मीर की बात है तो कई साल पहले इस पर संसद से एक प्रस्ताव पारित हुआ था कि पूरा जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा है. हमें इस मामले में आदेश मिलता है तो हम निश्चित इस दिशा में काम करेंगे।
बर्बर कार्रवाई को अंजाम नहीं देगी सेना 
उन्होंने कहा कि हिम ऐसी बर्बर कार्रवाई नहीं करेंगे जो गलत हो. हम पेशेवर सैन्य बल के रूप में लड़ेंगे। उन्होंने कहा भारतीय सेना नियंत्रण रेखा समेत हर जगह बहुत पेशेवर और नैतिक तरीके से बर्ताव करती है. उन्होंने कहा, पेशेवर सेना ऐसी कार्रवाई कभी नहीं करती जो रविवार को पाक सेना ने की है.
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.