केंद्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित राज्‍यों को दी 5908 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद

0

नई दिल्‍ली : एन पी न्यूज 24 – पिछले साल कई राज्य बाढ़ व अन्य आपदाओं से बुरी तरह प्रभावित हुए थे, जिनमें उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और असम सहित सात अन्य राज्य शामिल हैं. केंद्र सरकार ने अब इन्हें सहायता देने हेतु बढ़ा कदम उठाया है. सोमवार को सरकार ने इन राज्यों के लिए को मदद पहुँचाने के लिए 5908.56 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जो कि इन राज्यों के प्रभावितों के लिए बड़ी मदद सिद्ध होंगे.

बता दें कि गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर, उक्त जानकारी दी है. साथ ही बताया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान यह अहम फैसला लिया गया है.

इन-इन राज्‍यों को मिले इतने रुपये
गृह मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) से अतिरिक्त केंद्रीय सहायता के अंतर्गत प्रभावित 7 राज्यों के लिए 5908.56 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. इसमें से असम को 616.63 करोड़ रुपये, हिमाचल प्रदेश को 284.93 करोड़ रुपये, कर्नाटक को 1869.85 करोड़ रुपये, मध्य प्रदेश को 1749.73 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र को 956.93 करोड़ रुपये, त्रिपुरा को 63.32 करोड़ रुपये और उत्तर प्रदेश को 367.17 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे. बता दें कि साल 2019 में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के कारण इन राज्यों में बाढ़ या भूस्खलन व बादल फटने जैसे प्राक्रतिक आपदाएं हुई थी, जिससे आम लोगों को उबरने के लिए यह आर्थिक मदद दी जा रही है.

पहले भी स्वीकृत हो चुके हैं 3200 करोड़ रुपए
बता दें की केंद्र सरकार द्वारा इससे पहले भी 4 राज्यों के लिए 3200 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता जारी की जा चुकी है. इन 4 राज्यों में कर्नाटक (1200 करोड़ रुपये), मध्य प्रदेश (एक हजार करोड़ रुपये), महाराष्ट्र (600 करोड़ रुपये) और बिहार (400 करोड़ रुपये) शामिल हैं.

वहीं साल 2019-20 के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष से सरकार द्वारा 27 राज्यों को 8068.33 करोड़ रुपये जारी किए हैं.

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.