US के आसमान में लगा ट्रैफिक जाम, हर घंटे उड़ रहे 12 हज़ार से ज्यादा विमान

0
 

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – अमेरिका में हर साल 21 दिसंबर से 1 जनवरी तक  छुट्टियां रहती है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जगह जगह आते जाते है. अमेरिका में करीब 16 साल बाद पहली बार ऐसा मौका आया जब 24 से 26 दिसंबर के बीच कुल 70 लोगों ने हवाई यात्रा की.

जब हर घंटे उड़ रहे थे 12 हजार से ज्यादा विमान, US आसमान में लगा 'जाम'

हर घंटे उड़ रहे इतने विमान
मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका में इस समय हर घंटे 12 से ज्यादा विमान उड़ान भर रहे है. 21 दिसंबर से 1 जनवरी तक 70 लाख लोगों को ये विमान उड़ान सेवाएं देंगे।
10. 40 करोड़ लोग रहे छुट्टियां
इस साल 21  दिसंबर से 1 जनवरी तक अमेरिका उपमहाद्वीप के लोग  छुट्टियां सेलिब्रेट करेंगे।
39 लाख लोग अपनी कारों से सफर करेंगे
अमेरिकी ऑटोमोबाइल एसोसियशन के अनुसार अमेरिका में इन दिनों छुट्टियों में बाहर जाने और आने के लिए कार का भी इस्तेमाल करने वाले भी कम नहीं है. बताया गया है कि 39 लाख लोग अपनी कारों का इस्तेमाल करके एक जगह से दूसरी जगह जायेंगे।
38. 10 लाख लोग करेंगे ट्रेन और बस में सफर 
एसोसिएशन के अनुसार अमेरिका के करीब 38. 10 लाख लोग टट्रेनों, बसों और क्रूज शिप से यात्रा करेंगे। यह पिछले साल से 3% अधिक है.
visit : npnews24.com
Leave A Reply

Your email address will not be published.