पाकिस्तान ने कबूला! भारत के खिलाफ इस्तेमाल किए F16 फाइटर जेट

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – हज़ार बार इंकार करने के बाद अब पाकिस्तान ने मान लिया है कि उसने भारत के खिलाफ एफ 16 लड़ाकू विमानों को इस्तेमाल किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 फरवरी 2019 के ऑपरेशन को एक सफलता के तौर पर पेश करते हुए पाकिस्तान ने अपने सरगोधा एयरबेस पर एक स्मारक बनाया है। इसमें लिखा गया है कि भारतीय वायुसेना के सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान को मार गिराने के लिए एफ 16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया गया। साथ ही भारत के पुराने तीसरी पीढ़ी के मिग 21 विमान को मार गिराने को पाकिस्तान ने बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश किया है।

गौरतलब हो कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी आत्मघाती हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में में एक हवाई हमला किया था और इस दौरान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ट्रेनिंग कैंप को निशाना बनाकर तबाह किया गया था। इसके अगले ही दिन पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ हवाई कार्रवाई करने की कोशिश की। 27 फरवरी को पाकिस्तान के एफ 16 और जेएफ 17 लड़ाकू विमानों ने भारतीय सेना के सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की। लेकिन भारतीय सेना को देख पाकिस्तानी सेना भाग खड़े हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.