Pune Crime Branch | बकोरी पहाड़ी के पास देसी हाथभट्टी शराब अड्डे पर क्राइम ब्रांच का छापा, फोर व्हीलर वाहन के साथ भारी मात्रा में शराब जब्त (Video)

0

शिक्रापुर : Pune Crime Branch | पुणे शहर पुलिस विभाग की सीमा में वाघोली के बकोरी पहाड़ी के पास बने शराब के अड्डे को क्राइम ब्रांच यूनिट-६ ने ध्वस्त कर दिया है. इस कार्रवाई में एक फोर व्हीलर के साथ ७७० लीटर देसी हाथभट्टी शराब सहित कुल २ लाख ७० हजार रुपए कीमत का माल जब्त किया है. यह जानकारी क्राइम ब्रांच, यूनिट ६ के पुलिस निरीक्षक उल्हास कदम ने दी है. (Pune Crime Branch )

इस मामले में कपिल शिवाली येलुरे (उम्र 3०), प्रदीप गुलाब मुजमुले (उम्र २७, दोनेां नि. कोलते पाटिल, आईवी इस्टेट के पास, ड्रीम संकल्प सोसायटी रोड, वाघोली, पुणे) व बालू कटके (नि. कटकेवाडी, वाघोली, पुणे) को गिरफ्तार किया गया है.

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम सीमा में पुणे शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के निर्देश पर अवैध धंधे पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत पेट्रोलिंग करते कर रही थी. यूनिट के पुलिस कांस्टेबल रमेश मेमाणे व नितिन धाडगे को मुखबिर के जरिए मिली जानकारी के आधार पर बकोरी रोड, वाघोली में पहाड़ के पास खुद के आर्थिक फायदे के लिए कुछ लोग अवैध रुप से अवैध रुप शराब बिक्री कर रहे थे.

टीम ने यह जानकारी क्राइम ब्रांच यूनिट- ६ के पुलिस निरीक्षक उल्हास कदम को दी. खबर की पुष्टि करने के लिए वहां पर जाकर इसकी पुष्टि की गई. वहां पर पत्रा के शेड में मारुती कंपनी का सिल्वर रंग के वैगनार कार से कपिल येलुरे, प्रदीप मुजमुले व बालू कटके अवैध रुप से शराब बेचते दिखे. उनके कब्जे से ७० हजार रुपए कीमत का ७७० लीटर देसी हाथभट्टी शराब व २ लाख रुपए कीमत का मारुती कंपनी का सिल्वर रंग का वैगनार कार क्रमांक एमएच ०६ एबी ००७० सहित कुल २ लाख ७० हजार रुपए कीमत का माल जब्त कर महाराष्ट्र प्रोविबिशन कानून के तहत केस दर्ज किया है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, पुलिस सह आयुक्त प्रवीण पवार, अपर पुलिस आयुक्त (क्राइम) शैलेश बलकवडे, पुलिस DCP (क्राइम) अमोल झेंडे, ACP सतीश गोवेकर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच यूनिट ६ के पुलिस निरीक्षक उल्हास कदम, पुलिस कांस्टेबल विठ्ठल खेडकर, बालासाहेब सकटे, रमेश मेमाणे, नितिन मुंढे, कानिफनाथ कारखेले, ऋषिकेश ताकवणे, सचिन पवार, नितिन धाडगे, ज्योति काले व सुहास तांबेकर ने की.

Firing In Talegaon Dabhade | तलेगांव दाभाडे फायरिंग से सहमा, करीब 4 जगहों पर फायरिंग; 6 लोगों के गिरोह ने फैलाई दहशत (Video)

Penalty Of No Parking | नियम के खिलाफ की गई पार्किंग पर कार्रवाई कैसे करे, पुणे पुलिस आयुक्त ने जारी की एडवाइजरी

Leave A Reply

Your email address will not be published.