Pune Crime News | पुणे : वृद्ध महिला से 2 करोड़ की ठगी कर मांगी रंगदारी, 6 लोगों पर FIR

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Pune Crime News | वृद्ध महिला के वृधत्व और बीमारी का गलत फायदा उठाते हुए छह लोगों ने धायरी की जमीन कम कीमत में बेचकर दो करोड़ से अधिक रकम की ठगी की है. साथ ही दो लोगों द्वारा महिला से 10 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इस मामले में स्वारगेट पुलिस ने छह लोगों पर ठगी और रंगदारी का केस दर्ज किया है. यह घटना 2022 से मार्च 2024 के दौरान गुलटेकडी में हुई. (Pune Crime News)

इस मामले में तारामती सदानंद पाठक (उम्र-75, नि. सैलिसबरी पार्क, गुलटेकडी) ने मंगलवार 18 जून को स्वारगेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर रवि सुरेश जाधव (नि. लेन नं. 5, कोरेगांव पार्क), चंद्रकांत गजानन पोकले, चिंतामणी अंकुश पोकले (दोनों नि. ज्ञानेश्वर मंदिर के पास, धायरी), तरुणराज संजीव कुसालकर, करण संजीव कुसालकर (दोनों नि. गुलमोहर पार्क, औंध), अभिजीत (पूरा नाम व पता मालूम नहीं) के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 385, 386, 387, 506, 120(ब), 34 के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का धायरी में 1 हेक्टर 33.6 आर आकार की जमीन है. आरोपी रवि जाधव ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के वृद्धत्व व बीमारी का गलत फायदा उठाकर विश्वास हासिल किया. शिकायतकर्ता की धायरी की जमीन की कीमत की झूठी जानकारी देकर भ्रमित किया. रेडी रेकनर के दर के अनुसार यह जमीन 3 करोड़ से अधिक कीमत की होने के बावजूद आरोपियों ने केवल एक करोड़ रुपए में बेच दिया. आरोपियों ने आपस में सांठगांठ कर शिकायतकर्ता को दो करोड़ का चूना लगाया है. साथ ही रवि जाधव और अभिजीत इन दोनों ने 23 नवंबर 2023 को महिला को घर के पास की स्वीस कैफे में बुलाया. शिकायतकर्ता से दोनों मिलने आए और वहां पर उनसे दस लाख की रंगदारी मांगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Finger Found In Ice Cream In Mumbai | आइसक्रीम में मिली मानव उंगली, उत्पादन करने वाले डेयरी पर आखिरकार FDA की कार्रवाई

Kondhwa Pune Crime News | पुणे: शराब के नशे में अपनी बेटी से दुष्कर्म, कुकर्मी पिता पर FIR

Leave A Reply

Your email address will not be published.