Ujani Dam Backwater Boat Accident | उजनी जलाशय बोट दुर्घटना में लापता 6 में से 5 लोगों के शव मिले, परिवारों में आक्रोश

0

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Ujani Dam Backwater Boat Accident | उजनी डैम के जलाश में मंगलवार को सवारियों को ले जा रही बोट डूब गई थी. यह बोट १७ घंटे के बाद ढूंढने में एनडीआरएफ को सफलता मिली थी. लेकिन लापता हुए ६ सवारियों की तलाश जारी थी. आखिरकार आज सुबह ६ में से ५ लोगों का शव ४६ घंटे के बाद सामान्य रुप से पानी में तैरता नजर आया. इन शवों को पानी से बाहर निकालने का काम जारी है. अभी तक करमाला आदिनाथ कारखाने के चेयरमैन धनंजय डोंगरे के बेटे गौरव डोंगरे का शव नहीं मिला है. (Ujani Dam Backwater Boat Accident)

उजनी डैम के जलाशय में आज पांच लोगों का शव तैरता हुआ दिखने पर मृतकों के परिजनों में अचानक से आक्रोश फैल गया. यात्रियों को ले जा रही बोट मंगलवार की शाम डूब गई थी. इस घटना में करमाला तालुका के कुगांव और झरे गांव के ६ लोग लापता हो गए थे.

मंगलवार की शाम सोलापुर जिले के करमाला तालुका के झरे गांव में रहने वाले गोकुळ ऊर्फ कृष्णा दत्तात्रय जाधव (उम्र 30) अपनी पत्नी कोमल गोकुल जाधव (उम्र २५), छोटे बेटे समर्थ गोकुल जाधव (उम्र डेढ़ वर्ष), बेटी वैभवी गोकुल जाधव (उम्र 3) पूरा परिवार और सोलापुर में कार्यरत सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल डोंगरे, करमाला के आदिनाथ सहकारी शक्कर कारखाना के चेयरमैन के पुत्र गौरव धनंजय डोंगरे (उम्र २४) व बोट चालक अनुराग अवघडे (उम्र २६) ऐसे सात लोग कुगांव से कलाशी की तरफ जा रहे थे. बोट नदी के ऐतिहासिक इनामदार वाडा परिसर में पहुंची तो तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश से बोट उलट गई.’

बोट उलटने के बाद बोट से सफर कर रहे पुलिस अधिकारी राहुल डोंगरे तैरते हुए तलाशी के किनारे पहुंचे. लेकिन अन्य तीन पुरुष, एक महिला व दोन बालक ये छह लोग लापता हो गए. इन लापता लोगों की तलाश कल दिनभर एनडीआरएफ की टीम, राजस्व प्रशासन, पुलिस प्रशासन और स्थानीय नागरिक ने की थी. अंधेरा होने के बाद यह सर्च मुहिम रोक दी गई थी. आज सुबह लापता सवारियों में से पांच लोगों का शव पानी में तैरता नजर आया. शव ४६ घंटे से अधिक समय तक पानी में होने की वजह से तुरंत इनकी पहचान कर पाना संभव नहीं है.

Kalyani Nagar Pune Accident | पुणे हिट एंड रन प्रकरण : ‘मै शराब पीता हूं, पापा ने ही मुझे गाड़ी दी’ आरोपी लड़के का कबूलनामा

Karve Road Pune Crime News | पुणे : चार से पांच लोगों के गिरोह द्वारा युवक की कोयता से हमला कर निर्शंस हत्या, कर्वेरोड परिसर की घटना

Pune Crime News | फोर व्हीलर चोरी करने वाले दो को विश्रामबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया

Yerawada Pune Crime News | पुणे : 4 फीसदी मासिक रिटर्न का झांसा, 10 लोगों से 11 करोड़ 40 लाख की ठगी; इन्वेस्ट एन गेन कंपनी के संचालकों पर MPID

Bhor Pune Crime News | भोर में रिटायर्ड सेना के अधिकारी ने ग्रामीणों पर की फायरिंग (Video)

Nashik Police-ATC Squad | नाशिक: आरोपियों की जमानत दिलाने वाला गिरोह गिरफ्तार, फर्जी कागजात के साथ चार गिरफ्तार (Video)

Kothrud Pune Crime News | पुणे : ट्रेनिंग सेंटर में काम करने वाली युवती के साथ असभ्य बर्ताव, मालिक पर FIR

Leave A Reply

Your email address will not be published.