स्पाइसजेट के पायलटों को कोरोना का झटका, नहीं मिलेगा अप्रैल और मई का वेतन

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन है। इसके चलते सभी वाणिज्यिक यात्री विमानों के परिचालन पर रोक है। विमानन क्षेत्र की हालत बहुत ज्यादा खराब है। निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने पायलटों को सूचना दी है कि अप्रैल और मई के लिए उन्हें कोई वेतन नहीं मिलेगा। वहीं मालवाहक विमानों का परिचालन कर रहे पायलटों को उड़ान के घंटों के आधार पर भुगतान किया जाएगा। मौजूदा वक्त में स्पाइसजेट के 16 फीसदी विमान और 20 फीसदी पायलट ही उड़ान भर रहे हैं। स्पाइसजेट के बेड़े में 116 यात्री विमान और पांच मालवाहक विमान शामिल हैं।
स्पाइसजेट प्रबंधन ने कहा है कि अप्रैल-मई 2020 के लिए कोई वेतन नहीं मिलेगा। जो पायलट मालवाहक विमानों की उड़ान भर रहे हैं, उन्हें उड़ान के घंटों के हिसाब से वेतन मिलेगा। आने वाले हफ्तों में यह कंपनी विमानों का परिचालन 50 फीसदी तक (मालवाहक और यात्री विमानों से मालवहन) और उड़ान भरने वाले पायलटों की संख्या 100 फीसदी तक करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.