महाराष्ट्र में कोरोना के 165 नए मामले, आंकड़ा 3,000 पार

0

मुंबई- एन पी न्यूज 24 – महाराष्ट्र में 165 नये मामलों के साथ गुरुवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3,ooo पार हो गई है। इसमें अकेले 107 मरीज मुंबई से ही हैं। मुंबई के बाद दूसरे नंबर पर पुणे हैं, जहां 19 मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में आज जो नये मामले सामने आए हैं, उनमें मुंबई और पुणे के अलावा, नागपुर से 10, ठाणे महानगरपालिका में 9, मालेगांव और पिंपरी-चिंडवड से 4-4, वसई विरार, नवी मुंबई में 2-2 और बाकी जगहों से हैं। इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र में 232 नये केस आए थे।

मंगलवार की तुलना में बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों के नए मामलों में 34 फीसदी गिरावट आई थी। इसके अलावा 9 की मौत हुई जो पिछले 6 दिनों में सबसे कम थी।

हॉटस्पॉट बन चुके धारावी में 11 नये मामले : मुंबई में कोरोना का बड़ा हॉटस्पॉट बन चुके धारावी में 11 नये मामले सामने आए हैं। इसी के साथ यहां कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है।
मरकज के 50 पॉजिटिव : राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजामुद्दीन के मरकज में शामिल हुए 50 लोग राज्य में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 14 पॉजिटिव मरीज मुंबई में मिले हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.