यह तो शुरूआत है, कोरोना से भी खतरनाक हजारों वायरस अपनी बारी के इंतजार में  

0

पेइचिंग. एन पी न्यूज 24- कोरोना महासंकट की इस घड़ी वैज्ञानिकों ने कहा है कि  ये वायरस अभी केवल शुरुआत हैं और आने वाले समय में इंसान को हजारों जानलेवा विषाणुओं से निपटना पड़ेगा।  अभी कोरोना से भी खतरनाक वायरस जैसे हजारों जानलेवा वायरस इंतजार में हैं और वे कभी भी इंसानों पर हमला कर सकते हैं। फिलहाल, सिर्फ एक कोरोना वायरस के कहर से दुनिया की आधी आबादी इन दिनों लॉकडाउन है। इस महामारी से अब तक करीब 75 हजार लोग मारे जा चुके हैं और 13,47,689 लोग संक्रमित हैं।

बड़ी वजह यह भी : जानकारों का मानना है कि वर्ष 1960 के दशक में इंसान की आबादी 3 अरब थी और यह अब बढ़कर 7.7 अरब हो गई है। ऐसे में सबके लिए खाने की डिमांड भी बढ़ गई है। संक्रामक बीमारियों के बहुत तेजी से दुनियाभर में इंसानों में फैलने की एक यह भी बड़ी वजह है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 21वीं सदी में अब तक तीन संक्रामक बीमारियों का हमला हो चुका है। ये हैं Sars-CoV, Mers-CoV और Sars-CoV-2।

इंसान ही पैदा कर रहा असंतुलन : विशेषज्ञों के मुताबिक हालांकि ये सभी नए विषाणु जानवरों से इंसान में आए लेकिन मानव आवास और वैश्विक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क की वजह से ये बहुत तेजी से जंगल से निकलकर पूरी दुनिया में फैल गए।  हम खुद असंतुलन पैदा कर रहे हैं और जंगल के बेहद करीब जा रहे हैं। जंगली जानवरों और जानलेवा विषाणुओं की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं जिनके बारे में हम पहले जानते तक नहीं थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.