Vodafone ने पेश किए 3 नए प्रीपेड प्लान, कॉलर ट्यून के साथ 90 दिनों तक की वैलिडिटी

0

एन पी न्यूज 24 – Vodafone के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी कोरोना संकट के बीच अपने ग्राहकों का पूरा ध्यान रख रही है. इसलिए अब अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए 3 प्रीपेड प्लान या कहें  वैल्यू एडेड सर्विसेज सेगमेंट में तीन नए पैक पेश किए हैं.

कंपनी द्वारा 47 रुपये, 67 रुपये और 78 रुपये के प्लान लॉन्च किए हैं. इनके साथ ग्राहक कॉलर ट्यून और सर्विस वैलिडिटी का लाभ ले सकेंगे.

जानें इसके लाभ  

बता दें कि इन तीनों वोडाफोन वैल्यू एडेड सर्विस पैक में किसी प्रकार भी तरह का डेटा या टॉक टाइम नहीं मिलेगा.  क्योंकि ये वोडाफोन ऑल-राउंडर पैक में नहीं आते.

कंपनी के 67 रुपये के पैक में 90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. वहीं 47 रुपये का प्लान एक VAS पैक है, जिसमें सिर्फ 28 दिनों की वैलिडिटी प्राप्त होगी और कॉलर ट्यून और अनलिमिटेड बार गानें बदल सकते हैं. इन्हें कंपनी की वेबसाइट और मुंबई सर्कल के ग्राहकों के लिए ऐप पर देखा जा सकता है.

वहीं 78 रुपये वैल्यू एडेड सर्विसेज पैक में ऊपर बताए गए दोनों पैक के जैसे ही लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे. परंतु इसकी वैलिडिटी 67 रुपये के पैक से कम 89 दिनों की होगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.