नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – – वोडाफोन ने भी अपने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 17 अप्रैल तक प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी बढ़ा दी है। साथ ही बैलेंस खत्म होने पर इमरजेंसी के तौर पर 10 रुपये तक का टॉकटाइम देने की बात भी कही है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह अपने 8 करोड़ प्रीपेड ग्राहकों के प्लान की वैलिडिटी 17 अप्रैल तक बढ़ा रही है।
कंपनी का कहना है कि कोरोना वायरस संकट के दौरान लोगों को अपने परिजनों से जुड़े रहने में मदद के लिए ये निर्णय लिया गया है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण टेलीकॉम कंपनियों ने 25-30 करोड़ प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों को राहत दी है। लॉकडाउन के दौरान जो ग्राहक रिचार्ज नहीं करा सकते उनकी वैलिडिटी 17 अप्रैल तक बनी रहेगी। बीएसएनएल, भारतीय एयरटेल पहले ही उपभोक्ताओं को राहत दे चुकी हैं। ट्राई ने रविवार को सभी कंपनियों से कहा था कि पूरे देश में लॉकडाउन के दौरान प्रीपेड ग्राहकों को निर्बाध सेवाएं मिल सकें इसके लिए आपको उनकी वैधता बढ़ाने समेत अन्य आवश्यक कदम उठाने की ज़रूरत है। यहांयह भी बता दें कि बीएसएनएल और एमटीएनएल ने सभी प्रीपेड मोबाइल फोन की वैलिडिटी 20 अप्रैल तक बढ़ा दी है।
Leave a Reply