कोरोना से केंद्रीय कर्मचारियों को लगा बड़ा झटका! सालाना अप्रैजल की बढ़ी तारीख

0

नई दिल्ली :एन पी न्यूज 24 – कोरोना की वजह से केंद्रीय कर्मचारियों को झटका लगा है। दरअसल केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों की एनुअल परफॉर्मेंश अप्रैजल रिपोर्ट्स की प्रक्रिया शुरू करने और पूरा करने की तारीख बढ़ा दी है। आदेश में कहा गया है कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, खाली एपीएआर फॉर्म का वितरण 30 मई तक पूरा हो जाना चाहिए। पहले इसके वितरण करने की तारीख 31 मार्च थी। इसी तरह रिपोर्टिंग अधिकारी को सेल्फ-अप्रैजल को जमा करने की तारीख 15 अप्रैल थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक, यह राहत सिर्फ एक बार ही मिलेगी।

कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के कारण तारीख आगे बढ़ाई गई है। सेंट्रल सिविल सर्विसेज के ग्रुप A, B और C अधिकारियों के लिए एपीएआर पूरी करने की संशोधित तारीख जारी कर दी गई। बता दें कि केंद्र सरकार के सभी अधिकारियों को हर साल एपीएआर जमा करना अनिवार्य है। मंत्रालय ने कहा है कि रिपोर्टिग अधिकारी के एपीएआर का खुलासा 10 सितंबर तक और 10 अक्टूबर तक हो जाना चाहिए। पूरी प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2020 तक पूरी होनी चाहिए। इसके बाद एपीएआर को रिकॉर्ड में लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.