Jio ग्राहकों के लिए खुशखबरी!, वैलिडिटी बढ़ाने के साथ-साथ 100 SMS और 100 मिनट CALLING फ्री

0

नई दिल्ली :- एन पी न्यूज 24 – देश में इन दिनों लॉकडाउन शुरू है। इससे देखते हुए केंद्र और राज्यों सरकारों ने लोगों को तमाम तरह के सुविधाएं मुहैया कराने में जुट गए है। ताकि लोगों को परेशानी न हो। केंद्र और कई राज्य सरकारों ने अपने अपने लोगों के लिए चावल, दाल, गेहूं जैसे रोजमर्रा की चीज़ों का प्रबंध कर दिया है। जिसके बाद अब टेलीकॉम कंपनियां भी अपने ग्राहकों को राहत देने में जुट गयी है। बीएसएनएल, एयरटेल के बाद अब जिओ ने 100 SMS और 100 मिनट कॉलिंग फ्री दी है। हालांकि जिओ ने इससे पहले वैलिडिटी बढ़ा दी थी।

लॉकडाउन के दौरान अपने ग्राहकों को राहत देते हुए जियोफोन के लिए कंपनी ने कई बेनिफिट पेश किए हैं। जियो ने पूरे देश के करोड़ों JioPhone ग्राहकों को कॉल के लिए 100 मिनट और 100 SMS फ्री में देने की बात कही है, जिसकी वैलिडिटी 17 अप्रैल 2020 तक होगी, और इसके बाद भी इनकमिंग कॉल जारी रहेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, जियो ने रिचार्ज कराने के कई ऑप्शन पेश किए हैं, जिसमें UPI, ATM, SMS, Call शामिल है। कोरोना वायरस को लेकर इससे पहले जिओ ने MyJio App में कई नए फीचर्स जोड़े हैं, जिससे वायरस के लक्षण की जांच आप खुद आसानी से कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.