नई दिल्ली. – एन पी न्यूज 24 – भारत में कुल 1251 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 227 मामले पॉजिटिव केस सामने आए हैं। कुछ जगहों पर लोगों का समर्थन नहीं मिलने के कारण मामले बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कोरोना के खिलाफ जंग में सभी समुदायों का सहयोग जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग की बात को दोहराते हुए लॉकडाउन का पालन करने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि मकान मालिक मेडिकल स्टॉफ को परेशान नहीं करें। परेशान करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
इस घटना से हड़कंप : यहां बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल होने हजारों लोगों में से 6 लोगों की अचानक कोरोना वायरस महामारी मौत होने से हड़कंप मच गया है। आशंका जताई जा रही है कि इन जमातियों के जरिए न जाने कितने लोग अनजाने में कोरोना के चपेट में आ चुके होंगे और अभी आगे न जाने कितने लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण फैला देंगे। इसलिए सावधान रहने का वक्त है।
पहले भी अपील : केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी इसके पहले कहा था कि हम देश में इस बीमारी का संक्रमण बढ़ने से रोकने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। भारत घनी आबादी वाला देश है, इसलिए सभी को मिलकर सहयोग करना होगा। दुर्भाग्य से इस बीमारी के उपचार के लिए अभी कोई दवाई नहीं है और इससे निपटने का एकमात्र तरीका इसे फैलने से रोकना है। कोरोना वायरस प्रभावित देशों से लौट रहे भारतीयों की जांच की जा रही है और उन्हें पृथक किया जा रहा है।
Leave a Reply