अब कोरोना ऑफर की भरमार…इस कंपनी ने कहा-7 दिन की सेवा उधार

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – भारत में  800 से ज़्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। सरकार ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग  की भी अपील की है। ऐसे में लोगों का ज्यादातर समय टीवी और मोबाइल पर ही बी  रहा है, खासकर बच्चों का। इस देखते हुए कई चैनल अपने पुराने शो को फिर से प्रसारित कर रहे हैं, तो टाटा स्काई ने ऑफर की पेशकश की है।

खबर के मुताबिक टाटा स्काई ग्राहकों को 7 दिनों के लिए बैलेंस लोन ऑफर कर रहा है। उसका मानना है कि लॉकडाउन की वजह से जो ग्राहक रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं, उनके लिए यह बेहतर साबित होगा। इस ऑफर में कंपनी उन ग्राहकों को मैसेज कर रही है, जिनका अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया है। मैसेज में लिखा है कि उन्हें 7 दिनों के लिए क्रेडिट दिया जा रहा है। इसके बाद ग्राहक के ऑफर सेलेक्ट करने के बाद ग्राहक 7 दिनों तक फ्री में चैनल देख सकते हैं, और आठवें दिन उनके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे। हालांकि आज के वक्त में उपभोक्ता डिजिटल पेमेंट को तरजीह देने लगे हैं, लिहाजा इसके पीछे की सोच कुछ अलग ही लगती है। बहरहाल, इसे कोरोना ऑफर का नाम दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.