रिलायंस Jio ने बदले अपने चार प्लान, अब मिलेगा डबल डेटा 

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – रिलायंस जिओ ने अपने प्रीपेड प्लान में बदलाव करते हुए 4जी डेटा बाउचर्स में बदलाव करना शुरू किया है।  कंपनी के पास पांच 4जी डेटा वाउचर्स है जिसमे से चार में बदलाव किया गया है।   जिओ के जिन 4 जी पैक्स में बदलाव किया गया है जिसमे 11 रुपए, 21 रुपए, 51 और 101 रुपए वाले है।  कंपनी ने केवल 251 रुपए के प्लान में बदलाव नहीं किया है।

11 रुपए के प्लान में 800एमबी डेटा और नॉन जिओ नेटवर्क पर कालिंग के लिए 75 मिनट्स मिलेंगे।
इसी तरह 21 रुपए के प्लान में 1 जीबी डेटा की बजाय 2  जीबी डेटा मिलेगा। इसमें ऑफ नेट कॉलिंग के लिए भी 200 मिनट्स मिलेंगे।  जिओ के 51 रुपए के प्लान में 3 जीबी देता की जगह 6 जीबी डेटा मिलेगा। जबकि कालिंग के लिए 500 एक्स्ट्रा मिनट्स मिलेगा।  101 रुपए के प्लान में 12 जीबी देता और 1000 मिनट्स की कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।  इन सभी स्पीड डेटा लिमिट क्रॉस हो जाने के बाद ग्राहकों को 64 kbps हो जाएंगे।  जिओ एप्स का फ्री एक्सेस भी दिया जायेगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.