Coronavirus : भारत में कोरोना वायरस समाज में नहीं फैल नहीं रहा, ICMR का दावा

0

नई दिल्ली एन पी न्यूज 24- कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच एक राहत की खबर सामने आई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने दावा किया है कि भारत में कोरोना वायरस समाज में फैल नहीं रहा है। इसका मतलब अगर किसी एक व्यक्ति में पॉजिटिव लक्षण पाए गए तो इसका मतलब ये नहीं है कि उसकी वजह से पूरे इलाके में इसका असर फैल जाएगा।

ICMR के मुताबिक, देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब 1000 सैंपल लिए गए हैं, उससे पता चला है कि भारत में अभी कोरोना वायरस ने विकराल रूप नहीं लिया है, जो कि आसानी से एक दूसरे में फैल जाए।  रिपोर्ट नेगेटिव आये है। बता दें कि देश में अबतक कोरोना वायरस के कुल 175 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधन करेंगे। वे इस दौरान कोरोना से बचने के उपाय व सावधानी के बारे बताएँगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.